Uncategorizedअपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशब्रेकिंग न्यूजमहासमुन्द जिलाराज्य-शहरसियासत

कांग्रेसियों ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री को दिखाए काले झंडे,महंगाई को लेकर कांग्रेसियो ने किया हंगामा

महासमुंद । जिले मे पहुंचे केंद्रीय पेट्रोलियम और आवास मंत्री हरदीप पुरी को विरोध का सामना करना पड़ा है। जिले में दाखिल होते ही कांग्रेसियों ने महंगाई के विरोध में उन्हें काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुरुवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। अब से कुछ देर बाद वह मीडिया से बात करेंगे।

दरअसल, लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ देशभर में हल्ला बोल रखा है। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस धरना-प्रदर्शन कर रही है। इसी बीच गुरुवार को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी का महासमुंद पहुंचने पर विरोध किया गया।प्रदर्शन करते कांग्रेसी कार्यकर्ता।

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी दौरे के दौरान पटेवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया। वहीं पर कांग्रेसी पहले से ही कांग्रेस भवन चौक पर काले झंडे लिए उनके विरोध में खड़े थे। जैसे ही केंद्रीय मंत्री की गाड़ी निकली, कांग्रेसी झंडा लेकर दौड़ पड़े। हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद भी नारेबाजी चलती रही।

Related Articles

Back to top button