अपना जिलाअम्बिकापुरकबीरधाम विशेषकवर्धाकवर्धा की खास ख़बरेंकांकेर जिला (उत्तर बस्तर)कोरबा जिलाकोरिया जिलाखैरागढ़गरियाबंद जिलागौरेला-पेंड्रा-मरवाही ज़िलाछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ स्पेशलजांजगीर-चाम्पा जिलाजिलेवार ख़बरेंजुर्मटॉप न्यूज़ट्रेंडिंग न्यूज़तखतपुरदन्तेवाड़ा जिलादुर्ग जिलाधमतरी जिलानारायणपुर

कवर्धा में काली छाया: मध्यरात्रि में एक police ने अपने आप को गोली मारी… जिला पंचायत CEO के गनमैन निकला…पुलिस जाँच में जुटी

संदीप अग्रवाल  जिला पंचायत सीईओ के गन मेन कृष्ण कुमार साहू ने बंगले में ही स्वयं को गोली दागी है?

पुलिस जवान ने खुद पर गोली मारी

कवर्धा।। जिला में काली छाया मंडराने लगे हुए हैं कबीरधाम जिला में एक के बाद एक घटना चौकाने वाली घटना देखने और सुनने को मिल रहा है। दरअसल मामला है जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल के बंगले का जहां सीएएफ के जवान कृष्ण कुमार साहू अपने आप को गोली मारकर मौत को गले लगा लिया है। आखिरकार यह कदम कृष्ण कुमार ने क्यों उठाया यह सवालों के घेरे में है, पुलिस जांच में जुटी है, फिरहाल मामले की पुष्टि नही हुई है, के जवान ने खुद गोली चलाई है या नही । police प्रशासन को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है कुछ दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने 2 महिला की मौत हुई और एक महीने में 7 लोगो की मृत्यु सनसनीखेज वारदात हुआ है। कल रात में हिन्दू महिला और मुस्लिम परिवार के बीच मार पीट का मामला सामने आया, जिसमे टी आई के द्वारा रिपोर्ट दर्ज नही करने और अभद्र व्यवहार किया गया, ऐसे घटनाएं कवर्धा में थमने का नाम नही ले रहा है, इधर विश्र्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल द्वारा police प्रशासन की नाकामी  पर सवाल खड़े कर रहे हैं, ऐसे में जिला में भय का माहौल बना हुआ है। कबीरधाम भगवान भरोसे हैं। पुलिस अधीक्षक को मामले का गंभीरता से लेना चाहिए।

Related Articles

Back to top button