अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर पीड़ित को खानी पड़ रही दर दर की ठोकरें।

तहलका न्यूज दुर्ग// कोरोना काल में मृत्यु हुई सोनबाई यादव  के पुत्र को अब अनुकंपा नियुक्ति के लिए खानी पड़ रही है दर दर की ठोकरें वही पीडित अधनु राम यादव ने अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा है।

दुर्ग निगम की अनदेखी के चलते निगम की कार्यरत महिला कर्मचारी स्व. सोनबत्ती यादव की कोरोना काल में मृत्यु हो जाने के बाद से उनके पुत्र अधनु राम यादव को अनुकंपा नियुक्ति को लेकर दर दर की ठोकरें खानी पड़ रही है इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी के सहयोग से पीड़ित से दुर्ग निगम पहुंच आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा, गौरतलब है की सोनबाई यादव की मृत्यु के बाद नियमानुसार उसके पुत्र अधनु राम यादव को अनुकंपा नियुक्ति मिलनी चाहिए थी लेकिन लगभग 4 वर्ष होने जा रहे है निगम उसे अनुकंपा नियुक्ति नही दे रही है उक्त कारण से अधनु राम यादव को आम आदमी पार्टी से मदद की गुहार की। पूर्व में भी अनुकंपा नियुक्ति को लेकर पीडित माननीय उच्च न्यायालय से अपनी गुहार लगा चुके है।

Related Articles

Back to top button