अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, ट्रक की टक्कर से कार हुआ क्षतिग्रस्त।

तहलका न्यूज दुर्ग// तेज व लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए चालक ने प्रार्थी की कार को टक्कर मार दी। इससे प्रार्थी को मामूली चोटे आई, वही कार क्षतिग्रस्त हो गई। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि अमर हाइट्स गंजपारा निवासी राकेश केवलतानी की जूते चप्पल की दुकान है। 26 फरवरी की शाम लगभग 6:00 बजे वह अपनी कार हुंडई वैन्यू क्रमांक सीजी 07 सी एल 5668 पर सवार होकर अपनी पत्नी के साथ इंदिरा मार्केट जा रहे थे। उसी समय गंजपारा चौक के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक क्रमांक एम 40 बी एल 1664 का चालक प्रशांत रंगारी ने तेजी से ट्रक को लाकर, कार को टक्कर मार दी। इससे प्रार्थी के हाथ में चोटे आई, वहीं कर क्षतिग्रस्त हो गई।

Related Articles

Back to top button