जुआरियों की अब खबर नहीं! पुलिस जुआरियों के खिलाफ लगातार कर रही कार्यवाही, मशहूर होटल के अंदर घुसकर पकड़ा आरोपियों को।

तहलका न्यूज दुर्ग// शहर के प्रसिद्ध होटल में जुआ खेलते हुए पांच लोगों को पुलिस ने पकड़ा है, इनके पास से कुल 1,64,000 रुपए एवं ताश पत्ती जब्त की गई है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 5 के तहत कार्रवाई की गई। जमानतीय धारा होने के कारण सभी को जमानत व मुचलके पर रिहा किया गया। मोहन नगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ जुआरी होटल सागर इंटरनेशनल के रूम नंबर 225 मे ताश के 52 पत्ती से रूपये पैसे का हार जीत का दांव लगाकर कट पत्ती जुआ खेल रहे है। पुलिस टीम ने होटल सागर इंटरनेशनल के रूम नंबर 225 पर जाकर रेड कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा।
सभी आरोपियों के नाम इस प्रकार है–
01) द्वारिका साहू पिता स्व. मिर्घी साहू उम्र 63 साल निवासी मधुबन नगर बोरसी के फड़ से 24,500 रूपये एवं पास से 2500 रूपये,
02) नवीन जैन पिता टी.सी. जैन उम्र 49 साल निवासी पोटियाकला आनंद विहार पद्मनाभपुर के फड़ से 28,300 रूपये एवं पास से 1700 रूपये,
03) सुनील जैन पिता लक्ष्मीचंद जैन उम्र 50 साल निवासी महावीर कालोनी थाना सीटी कोतवाली दुर्ग के फड़ से 21,200 रूपये एवं पास से 3800 रूपये,
04) चुन्नी लाल जैन पिता स्व भंवर लाल जैन उम्र 32 साल निवासी ब्राम्हण पारा दुर्ग थाना सीटी कोतवाली दुर्ग के फड़ से 42,000 रूपये एवं पास से 8000 रुपये,
05) एस.आर. बंधु पिता बंशीलाल बंधु उम्र 60 साल निवासी क्वाटर नंबर 12 सडक 15 थाना भिलाई भट्ठी दुर्ग के फड़़ से 29,800 रूपये एवं पास से 2200 रूपये कुल जूमला रकम 1,64000 रूपये एवं 52 पत्ती ताश जब्त की गई।