कवर्धा।। बोड़ला विकास खंड अंतर्गत शास.हाई स्कूल भालुचुवा में 10 वी कक्षा के विद्यार्थियों के विदाई समारोह के अवसर पर स्कूल द्वारा युवा एवं इको क्लब के अंतर्गत “युवा कॅरियर कॉउंसलिंग एवं गाइडेन्स “का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हेमंत सोनी, व्याख्याता,हाई स्कूल घोंघा, श्रीमती विभा सोनी ,शिक्षिका द्वारा माँ सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं वंदना कर कार्यक्रम आरम्भ किया गया।
कार्यक्रम की महत्ता,उद्देश्य एवं रूपरेखा प्राचार्य श्रीमती पूनम तिवारी द्वारा बताया गया।कक्षा 10वी पूरे करियर का मुख्य आधार होता है जिसके बाद बच्चे विषय चयन करते है और अपने लक्ष्य की तरफ पहला कदम बढ़ाते है।विषय चयन और संभावनाओं की जानकारी न होने पर बच्चे सही निर्णय नही ले पाते है,इसी परेशानी को दूर करने के लिये आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और कुशल मार्गदर्शक हेमंत सोनी के द्वारा बच्चो को विषय चयन की चुनौती और संभावनाओं पर विशेष व्याख्यान दिया गया और साथ ही साथ सायकोलोजीकल टेस्ट व गतिविधि के माध्यम से विद्यार्थियों के रुचि अनुसार करियर संभावनाओं को भी बताया गया।सोनी जी ने बोर्ड परीक्षाओं की रणनीति पर भी चर्चा की जिसमे लेखन अभ्यास,गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई और समय प्रबंधन पर जोर दिया।इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों में 10वी के बाद संभावनाओं को जानकर अपने लक्ष्य के प्रति अधिक सजगता आएगी जिस से वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु अग्रसर होंगे।कार्यक्रम में बच्चो के पालक आशाराम,मोहन एवं सरपंच प्रतिनिधि कामदत्त भी उपस्थित हुए।मिडिल एवं प्राथमिक प्रधान पाठक ने भी बच्चो को परीक्षा एवं भविष्य के लिए आशीर्वचन व शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम का संचालन तरुणा नामदेव एवं आभार प्रदर्शन साधराम बंजारे द्वारा किया गया।प्राचार्य पूनम तिवारी,तरुणा नामदेव,नूतन यादव,भूमिका देशमुख,साधराम बंजारे,कामेश मसिया,परस राम पालेकर एवं नसीमा परवीन समस्त स्टाफ़ ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाओ सहित विदाई दी।