चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार
तहलका न्यूज दुर्ग// शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर चाकू दिखाकर डराने वाले आरोपी को वैशाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 327, 506 एवं 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक चाकू भी बरामद किया है।
21 फरवरी की रात 9:30 बजे प्रार्थी ओम प्रकाश गुर्जर शराब लेने के लिए शराब भट्ठी जा रहा था। इस दौरान प्रगति नगर कैंप एक का रहने वाला आरोपी पवन उर्फ ब्रूसली ओम प्रकाश के पास आया और शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा। जब प्रार्थी ने पैसा नहीं होने की बात कही तो आरोपी पवन उर्फ ब्रूसली ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे चाकू को निकाला और लहराते हुए प्रार्थी के पेट पर टिका दिया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर वैशाली नगर थाना प्रभारी निरीक्षक ममता अली शर्मा के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी पवन को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में निरीक्षक ममता अली शर्मा प्रधान आरक्षक राजू सिंह, हेमंत सिंह, आरक्षक दिनेश जायसवाल, गगनदीप गिरी, सुरेश यादव की सराहनीय भूमिका रही।