अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

सतर्क हो जाइए! सड़क हादसे में युवक की हुई दर्दनाक मौत, शायद हेलमेट पहना होता तो बच सकती थी जान!

तहलका न्यूज दुर्ग// जिला पुलिस द्वारा लगातार लोगों को हेलमेट पहनने के लिए समझाइए दी जा रही है, बावजूद इसके लोग जान हथेली पर लेकर वाहन चला रहे हैं। बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चला रहे युवक की दुर्घटना में मौत हो गई, यदि युवक हेलमेट पहना रहता तो उसके सिर में इतनी गंभीर चोटे नहीं आती। चंद्रखुरी स्थित आयुर्वैदिक कॉलेज के सामने गुरुवार की दोपहर को दो मोटरसाइकिल चालक आमने-सामने से टकरा गए। इसमें एक मोटरसाइकिल चालक की सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई, वहीं दूसरा मोटरसाइकिल चालक फरार हो गया। पुलगांव पुलिस ने  पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलगांव थाना के एएसआई सुभाष लाल ने बताया कि ग्राम मेड़की जिला बेमेतरा निवासी अरुण साहू चंदखुरी स्थित आयुर्वैदिक कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। दोपहर को वह अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जाने के लिए निकला। इसी दौरान सामने से आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक सी जी 07 ए एल 6281 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अरुण साहू की मोटरसाइकिल को ठोकर मार दिया। इससे अरुण साहू को गंभीर चोटे आई उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। फरार आरोपी मोटरसाइकिल चालक की पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है

Related Articles

Back to top button