अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

शराब तस्करी करते हुए फिर एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, डोंगरगढ़ पुलिस ने की कार्यवाही

तहलका न्यूज राजनांदगांव// जिले में नशेड़ियों के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान एवं धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत कल 17 फरवरी को पुलिस को सूचना मिला कि एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक- CG 07 AR 7389  में शराब भरकर बोरतलाब की ओर से डोंगरगढ़ की तरफ आ रही है कि सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस टीम द्वारा विधिवत कार्यवाही करते हुये सूचना तस्दीक हेतु मछली बीज पालन केन्द्र के सामने बोरतालाब रोड पुलिया डोंगरगढ़ के पास पंहूचकर नाकाबंदी की कार्यवाही कर स्वीफ्ट डिजायर कार को पकड़कर वाहन चालक को नाम पता पुछा गया जो अपना नाम गामन निषाद पिता मोहन लाल निषाद उम्र- 38 साल साकिन एकता चैक बुधवारी पारा वार्ड न0- 14, डोंगरगढ़, थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव (छ0ग0) का रहने वाला बताया वाहन के तलाशी लेने पर वाहन में अत्यधिक मात्रा में शराब भरी हुई मिली। गामन निषाद को शराब रखने एवं परिवहन करने के संबंध में वैध कागजात के मांग करने पर कोई दस्तावेज पेश नहीं करने पर आरोपी गामन निषाद से

01. काॅलेज बैग काला-पीला रंग में रखे 13 नग प्लास्टिक बोतल गोवा स्प्रीट ऑफ स्मूथनेश व्हीस्की अंग्रेजी शराब सीलबंद,

02.नीला रंग के काॅलेज बैग में रखे 22 नग प्लास्टिक बोतल गोवा स्प्रीट ऑफ  स्मूथनेश व्हीस्की अंग्रेजी शराब सीलबंद,

03. काॅलेज बैग काला रंग में रखे 23 नग प्लास्टिक बोतल गोवा स्प्रीट ऑफ स्मूथनेश व्हीस्की अंग्रेजी शराब सीलबंद,

04. दो नग काला रंग के प्लास्टिक का थैला जिसमें एक थैला मं 16 नग एवं दुसरा थैला में 22 नग प्लास्टिक बोतल गोवा स्प्रीट ऑफ स्मूथनेश व्हीस्की अंग्रेजी शराब सीलबंद,

05. 07 नग खाखी रंग का कार्टुन जिमसें गोवा लिखा हुआ प्रत्येक कार्टुन में 12-12 नग भरा हुआ कुल- 84 नग प्लास्टिक बोतल गोवा स्प्रीट ऑफ स्मूथनेश व्हीस्की अंग्रेजी शराब सीलबंद जिसमें मध्यप्रदेश का सील लगा हुआ, जुमला- 180 नग नग प्लास्टिक बोतल गोवा स्प्रीट ऑफ स्मूथनेश व्हीस्की अंग्रेजी शराब सीलबंद प्रत्येक बोतल में 750-750 एमएल भरी हुई जुमला मात्रा- 135 बल्क लीटर किमती- 80100/-रू.

06. एक स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक- CG 07 AR 7389 किमती 300000/-रू0 एवं शराब ढके हुये एक काला रंग के चादर किमती- 200/-रू0 व एक कार्बन मोबाईल फोन किमती- 500/-रू0 जुमला किमती- 380800/-रू0 को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया, आरोपी का कृत्य धारा- 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी गामन निषाद को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
        

Related Articles

Back to top button