अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
पुलिस अधिकारियों के बाद अब बारी आई पटवारियों की, लंबे समय से एक ही जगह टिके 114 पटवारियों का हुआ तबादला, देखिये पूरी लिस्ट

तहलका न्यूज दुर्ग// प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. इस बीच अब पटवारियों का तबादला हुआ है, दुर्ग जिले में लंबे समय से एक जगह पर जमे 114 पटवारियों को इधर से उधर किया गया है, इस संबंध में जिला कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के मुताबिक दुर्ग जिले अंतर्गत तहसील दुर्ग, पाटन, धमधा, अहिवारा, भिलाई- 03 और बोरी में 03 वर्ष या उससे अधिक अवधि में एक ही तहसील में पदस्थ पटवारियों को प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित किया गया है.
देखिये ट्रांसफर लिस्ट –


