
सड़क निर्माण के बाद सड़क किनारे में मुरूम नहीं डालने से वाहन चालकों को हो रही परेशानी
कवर्धा,बोड़ला :—कबीरधाम जिला अंतर्गत बोड़ला जनपद क्षेत्र के मुख्यालय मार्ग भोंदा से भलपहरी में सड़क निर्माण कार्य होने के बावजूत अभी तक सड़क किनारे में मुरुम नही डाला गया हैक्यो? सड़क निर्माण के बाद सड़क किनारे में मुरुम नहीं डालने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। नई सड़क बनने के बाद सड़क की ऊंचाई बढ़ने से बाइक को सड़क किनारे उतारने और चढ़ाने में मुसाफिरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिससे आये दिन हादसे भी हो रहे है, और कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकता है जिसकी जिम्मेदार कौन होगा,ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारी नींद में सोए हुए हैं क्यो।
रात में बाइक सवारो की मुश्किल बढ़ जाती है नागरिकों का कहना है कि सड़क बनने के बाद सड़क के किनारे मुरुम नहीं डालने वाले कोई चंद्रवंशी ठेकेदार है जिसकी शिकायत के बावजूद कार्यवाही नहीं हो रही हैक्यो सोचनीय विषय है। संबंधित विभाग को लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए सड़क निर्माण किया गया है लेकिन किनारे मुरुम डलवाना चाहिए रोजाना सैकड़ो मुसाफिर वा अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि भी इसी सड़क से आवगमन करते है लेकिन वह भी इस समस्या को नजरअंदाज करके किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं।
भोंदा से भलपहरी का सड़क निर्माण लगभग
₹ 176.18 लाख की लागत से 6.58 कि. मी. हुआ है उसमें भी सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है जिससे कि ग्राम भलपहरी के ग्राम वासियों में रोष व्याप्त है सड़क निर्माण ठेकेदार द्वारा इस सड़क को लापरवाही पूर्वक बनाया गया है और तो और शासन के मापदंडों का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है जिससे कि यह सड़क गुणवत्ताहीन हो चुकी है।
समाचार पत्रों के द्वारा इसके पूर्व में ही सड़क की गुणवत्ता को लेकर विभाग का ध्यान आकर्षित कराया गया था लेकिन विभाग द्वारा आज तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई क्यो नही किया गया? Sdo इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से शासन की मंशा पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं रखा है ,जिला प्रशासन को इस पर जांच टीम गठित कर कार्यवाही करनी चाहिए ताकि भविष्य में दोबारा कोई गलती न करे।
