कवर्धा

श्री गुहा निषाद राज समाज के क्षेत्रीय कार्यक्रम में सामिल हुए दीना मल्लहा

कवर्धा।। श्री गुहा निषाद राज जयंती समारोह मे शामिल हुए दीना मल्लाह


मंगलवार को क्षेत्रीय केवट समाज भोरमदेव जिला कबीरधाम द्वारा आयोजित श्री राम भक्त श्री गुहा निषाद राज जयंती समारोह में अपने साथियों के साथ शामिल हुए श्री मल्लाह ने कहा कि गुहा निषाद राज केवट समाज और समस्त मछुआरा समाज के कुल देवता और श्री राम जी के परम मित्र है उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यक्रम का उद्देश्य यही होता है कि सामाजिक बुराइयों को दूर कर समाज संगठित रहे साथ रहे संगठन में ही सक्ति है संगठन से ही समाज का विकास होगा और समाज का विकास होगा तो समाज के लोगो का विकास होगा और समाज का विकास तब होगा जब हम शिक्षित होंगे मछुआरा समाज शिक्षा के क्षेत्र में बहुत पीछे है श्री मल्लाह ने समाज के सभी लोगों से निवेदन किया की सभी अपने बच्चे को पढ़ाए और अच्छी से अच्छी शिक्षा दे
कार्यक्रम में भाजपा मछुआरा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दीना मल्लाह के साथ मल्लाह समाज के प्रदेश पदाधिकारी संतोष मल्लाह,राजेंद्र मल्लाह कवर्धा मल्लाह समाज के पदाधिकारी सुखदेव मल्लाह मुकेश मल्लाह संजय मल्लाह और रवि मल्लाह कार्यक्रम में शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button