ग्राम बंदौरा में जुआ खेल रहे, 06 जुआरियों को चौकी बाजार चारभाठा पुलिस ने धर दबोचा।
जुआरियों के विरुद्ध धारा-3(2) जुआ प्रति. अधिनियम 2022 के तहत की गई कार्यवाही।
कबीरधाम जिले के चौकी बाजार चारभाठा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-09.02.2024 को जुर्म जरायम पतासाजी हेतु चौकी क्षेत्र में रवाना हुए थे। इसी दौरान विश्वसनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त मिला। कि चौकी क्षेत्र के ग्राम बंदौरा पेटूपार के मेढ में कुछ असामाजिक तत्व रूपये पैसे के माध्यम से 52 पत्ती ताश के सहारे हार-जीत का दॉव लगाकर जुआ खेल रहे है। मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। जहां 52 पत्ती ताश के माध्यम से जुआ खेलते जुआरी (1) युकेश निर्मलकर पिता देवलाल निर्मलकर उम्र 30 साल। (2) नवल कौशिक पिता रामलाल कौशिक उम्र 40 साल। (3) धनीराम साहू पिता फिरंगी साहू उम्र 49 साल। (4) संतोष कौशिक पिता पतिराम कौशिक उम्र 35 साल (5) कमल कौशिक पिता रामजी कौशिक उम्र 50 साल। (6) गणेश कौशिक पिता शंकर कौशिक उम्र 52 साल सभी साकिनान बंदौरा चौकी बाजार चारमाठा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम, के जुआ फड से कुल नगदी रकम 3000/-रुपये एवं 52 पत्ती ताश पुलिस टीम के द्वारा गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा-3(2) जुआ प्रति. अधिनियम 2022 के तहत उचित वैधानिक कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी बाजार चारभाठा पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।