बजट में ‘गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी’ को प्राथमिकता दी गई है। छत्तीसगढ़ को विकास के लिए बजट का उद्देश्य है: अनिल कुमार सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा
रायपुर. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में बजट पेश किया. उन्होंने कहा कि 2023-24 में कोई नया कर प्रस्ताव नहीं है. करो की दर में भी कोई वृद्धि नहीं की है. 2024 – 25 का बजट अनुमान 1,47,500 करोड़ है. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में बजट की वृद्धि 8 प्रतिशत थी. पिछले साल की तुलना में इस बार बजट 22 प्रतिशत अधिक है. लोक निर्माण विभाग के लिए 23,300 करोड़ रुपये का प्रावधान है. बजट में प्रावधानों से राज्य में सड़कों का बेहतर निर्माण होगा. पुल, पुलिया, ओवरब्रिज, भवन, बनेंगे. हाफ बिजली बिल योजना लागू की जाएगी. 400 यूनिट खपत तक आधा बिजली का बिल माफ होगा. इसके लिए 1274 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है
अनिल कुमार सिंह ने बताया कि वित्त मंत्री ओ पी चौधरी विधानसभा में पेश किए जाने वाले बजट को जिस ब्रीफकेस में लेकर आए, वो काफी खास है.यह ब्रीफकेस छत्तीसगढ़ के आदिम जनजाति के पारंपरिक सुप्रसिद्ध ढोकरा शिल्प को समेटे हुए है.यह बजट हर वर्ग के लोगो के लिए तैयार किया गया है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरंटी योजना में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार खरी उतरती है।