अन्य ख़बरेंअपना जिलादुर्ग जिला
फ्रेंडशिप डे पर पिकनीक पार्टी मानने गए युवक का पैर फिसल से शिवनाथ नदी मे डूबा युवक!

तहलका न्यूज़ दुर्ग// जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र अंतर्गत
दुर्ग शिवनाथ नदी घाट पर एक युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया हुआ था उसी दौरान अचानक से युवक का पैर नदी में फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में बह गया युवक , दुर्ग पुलिस और एसडीआरएफ की टीम उस युवक की तलाश में जुटी है
युवक का नाम विकास यादव कांट्रैक्टर कॉलोनी सुपेला वार्ड 17 का निवासी बताया जा रहा है,
बताया जा रहा है कि रविवार शाम 4:00 से 5:00 के बीच अपने दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप डे की पार्टी करने जेवरा सिरसा खमरिया भाटा के शिवनाथ नदी के घाट में गया हुआ था इस दौरान यह हादसा हुआ ।