अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला
पीएससी घोटाले में दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई, सीएम साय ने कहा- चुनाव के दौरान जांच का किया था वादा
तहलका न्यूज रायपुर// पीएससी चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान वादा किया था कि मामले की जांच होगी, जांच सीबीआई को सौंपी गई है. उस पर एफआईआर हुआ है. जो-जो दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
दिल्ली से वापस लौटने के बाद मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री साय ने कहा कि दिल्ली में देश के गृहमंत्री से, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाक़ात हुई। मुख्यमंत्री होने के नाते मुलाक़ात होती रहती है, प्रदेश में मोदी की गारंटी के लिए जो काम कर रहे हैं, उसकी जानकारी दी है। चुनाव के संबंध में यहां बातचीत होगी, ओम माथुर और नितिन नवीन आए हैं. चुनाव की तैयारी तेजी से कर रहे।