अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
आम लोगो को धारदार चाकू लहराकर डराने धमकाने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार।

आरोपी के कब्जे से जप्त किया धारदार चाकू
तहलका न्यूज दुर्ग// स्कुल चौक बघेरा दुर्ग में एक व्यक्ति चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा था कि मौके पर दुर्ग पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम रितेश बद्री उर्फ गणेश देवांगन पिता नंद कुमार देवागंन उम्र 29 साल निवासी वार्ड बधेरा दुर्ग, थाना व जिला दुर्ग (छ.ग.) का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू को जप्त कर गिरफ्तार किया गया है प्रकरण में अपराध क्रमांक 63/2024 धारा 25 (1-बी), 27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही किया गया।



