अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजांजगीर-चाम्पा जिलाजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहर

छत्तीसगढ़ में मौसम के बदलने से हुआ भयानक हादसा, डैम में मछुआरों से भरी पलटी नाव मौके पर एक की हुई मौत

जांजगीर. जिले में एक डैम बड़ा हादसा हो गया है। यहां मछुआरों से भरी एक छोटी नाव पलट गई। जिससे एक मछुआरे की जान चली गई। वहीं दो लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई है। ये हादसा इन लोगों के डैम में जाने के बाद तेज हवा चलने के कारण हुआ। कई घंटों की मशक्कत के बाद निकाला जा सका है शव।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम को मिरौनी गांव के रहने वाले तीन मछुआरे मिरौली बराज डैम में मछली पकड़ने गए थे। ये सभी डैम में जाकर मछली पकड़ रहे थे कि शाम के ही वक्त अचानक तेज हवा चलने लग गई। इसके बाद नाव पलट गई थी। नाव पलटने के बाद 2 मछुआरों वहां से किसी तरह तैरते हुए दूसरे तरफ गए और निकल गए। वहीं छोटे लाल कहरा (40) भी तैरते हुए डैम के गेट की तरफ गया था, लेकिन तैरते-तैरते वह गेट की दीवार से टकरा गया और पाने के अंदर चले गया था।इस घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है।

प्रशासन को भी इस बात की सूचना दी गई थी, जिसके बाद प्रशासन गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंची। फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। आखिरकार कई घंटों की मशक्कत के बाद छोटे लाल का शव पानी से निकाला जा सका है।

घटना की सूचना इनके परिजनों को भी दी गई थी। अब शुक्रवार का शव का पीएम कर उसके परिजनों को सौंपा गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस समय मौसम अचानक से खराब हो रहा है। ऐसे में डैम के अंदर नहीं जाएं।

Related Articles

Back to top button