बोडला में दो पक्ष में चला चाकू मारकर का खूनी खेल,और लात घुसे, चार लोग हुए घायल, 5 दिवसीय हिंदू संगम कार्यक्रम के दौरान


कबीरधाम ।। जिले के बोड़ला ब्लॉक में 5 फरवरी से 9 फरवरी तक आयोजित हिंदू संगम में आपस बात चीत को लेकर दो पक्ष आपस में गाली गलौज वी मारपीट। और बदमाशों ने अचानक मंच में आकर चाकूबाजी और जमकर चले लात घुसे से दोनों पक्षों के चार लोग घायल हुए हैं. इस कृत से कार्यक्रम में अफरातफरी मच गई. पुलिस संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही. कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.

घायलों को बोड़ला उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है. बोड़ला पुलिस तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही.
घटना की विस्तृत रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक ने दी— 6/2/2024 के तकरीबन लगभग शाम 7.30 बजे हिंदू संगम बांधाटोला बोडला में दो पक्ष में विवाद हुआ जिसमे एक पक्ष में तरुण दास मानिकपुरी पिता अशोक मानिकपुरी 17 वर्ष एवम उसका भाई अरुण दास मानिकपुरी सकिन वार्ड क्रमांक 9 बोडला का उसकी बहन के साथ छेड़खानी करने की बात को लेकर दूसरे पक्ष योगेश यादव पिता दिनेश यादव 20वर्ष सा बांधा टोला बोडला, एवम अन्य साथी परदेशी ध्रुवे पिता कुमार ध्रुवे 19 वर्ष बांधा टोला बोडला के बाद विवाद मारपीट हुआ वाद विवाद मारपीट के दौरान योगेश यादव को सिर में चोट लगी है, डॉक्टर द्वारा धारदार चाकू का चोट बताए है 7 टांके लगे है जिसेजिला अस्पताल रिफर किया गया है साथी परदेशी ध्रुवे को पीठ में खरोच आया है, बीच बचाव में आए सुमेंद्र यादव को बाए हाथ में अंगुली में चोट आई है । एक पक्ष के तरुण दास मानिकपुरी के 2 जगह सिर में एवम अरुण दास को 1जगह सिर में चोट आई डॉक्टर द्वारा हाथ में पहने चूड़ा से होना बता रहे है , दोनो पक्षों की ओर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।