अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
ड्राईफ्रूट की दुकान में देर रात हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस

तहलका न्यूज दुर्ग// इंदिरा मार्केट में एक ड्राईफ्रूट की दुकान में कल देर रात अज्ञात चोरों ने ac के कॉपर वायर की चोरी कर ली, पुलिस मामले की जांच कर रही है, पुलिस ने बताया कि इंदिरा मार्केट में एक ड्रायफ्रूट की दुकान में अज्ञात चोरों ने एसी के वायर को ही चुरा ले गए ,घटना स्थल में अज्ञात चोरों के पैर के निशान मिले है जिसे अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर खोज बिन में जुट गई है।
