घरेलू विवाद में धारदार कटर से किया प्राणघातक हमला, घटना के 24 घंटे के भीतर आरोपी व अपचारी बालक हुए गिरफ्तार

तहलका न्यूज दुर्ग// मारपीट करने के बाद धारदार कटर से प्राण घातक हमला करने वाले आरोपी एवं एक अपचारी बालक को उतई पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त धारदार कटर को जप्त किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 294, 307, 323, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया था।
1 फरवरी को प्रार्थी गोपी तांडी उतई थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि उसके मामा अजीत बाघ का लड़का समीर बाघ लगभग 10:30 बजे उसे अपने घर पर बुलाने आया था। गोपी अपने मामा के घर गया तो अजीत बाघ मेरी मां को अपने घर क्यों रखे हो बोलकर विवाद करने लगा। जब प्रार्थी गोपी तांडी ने कहा कि आप लोग नानी की सेवा नहीं करते हो मैं अपनी मां तथा नानी दोनों की देखरेख करूंगा। इस बात से नाराज होकर उसके मामा अजीत बाघ गाली गलौज करने लगे। जब प्रार्थी ने गाली देने से मना किया तो प्रार्थी के मामा एवं उनका लड़का समीर मारपीट प्रारंभ कर दिए। इसके बाद गोपी के मामा के लड़के समीर ने अपनी जेब से कटर निकाला और जान से मारने की नीयत से प्रार्थी के ऊपर धारदार कटर से वार कर दिया। इससे प्रार्थी के गले के पास गहरी चोट आई। इसके बाद आरोपी ने बांह पर भी वार कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को अस्पताल ले जाकर भर्ती किया। आरोपी अजीत बाघ एवं उसके लड़के समीर बाघ को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी अजीत बाघ तथा समीर बाघ निवासी जोरा तराई चुलसरपारा थाना उतई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा। इस कार्रवाई में उतई थाना प्रभारी कपिल देव पांडे, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार देशमुख, सहायक उप निरीक्षक नियमन सिंह, तुलसी बिंझेकर, प्रधान आरक्षक हेमंत चंदेल, दुष्यंत लहरें, आरक्षक विजय कुर्रे, शिखर भट्ट की उल्लेखनीय भूमिका रही।