अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

अनियंत्रित अवेंजर की ठोकर से एक्टिवा सवार पति-पत्नी हुए घायल, एक्टिवा हुई क्षतिग्रस्त

तहलका न्यूज दुर्ग// एक्टिवा वाहन पर सवार होकर जा रहे परिवार को अवेंजर वाहन चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी। इससे एक्टिवा में सवार पति-पत्नी को चोटे आई। प्रार्थिया की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक सूर्य नगर उरला रोड वार्ड नंबर 16 निवासी श्रीमती रजनी जोशी 31 जनवरी की रात को अपनी एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी 07बी वाई 6813 में अपने पति एवं दोनों बच्चों के साथ राजेंद्र पार्क की ओर जा रही थी। स्टेशन रोड सुमीत बाजार के सामने पहुंची थी कि सामने से आ रही अवेंजर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 बी डी 4192 के चालक ने उसकी एक्टिवा को ठोकर मार दी। इससे रजनी के जबड़े, हाथ, पैर में चोटे आई वहीं उसके पति सुनील कुमार जोशी के हाथ, पैर में चोटे आई। प्रार्थिया की एक्टिवा भी क्षतिग्रस्त हो गई।

Related Articles

Back to top button