दुर्ग निगम का भवन जल्द लेगा नया आकार, होगा 3 मंजिले भवन का निर्माण

तहलका न्यूज दुर्ग// वर्षो से अपने भवन के लिए तरसता दुर्ग नगर निगम को अब जल्द 23 करोड़ की लागत से नया 3 मंजिला भवन बनाए जाने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ जिसके चलते बहुत ही जल्द भवन लेगा नया आकार।
वर्ष 1981 में अस्तित्व में आने के बाद से नगर निगम का कार्यालय अलग-अलग जगहों पर चलता रहा है, पहले तहसील कार्यालय के सामने प्रशासनिक भवन में कार्यालय चलाया गया फिर हिन्दी भवन में शिफ्ट कर लिया गया था, इस दौरान कई विभाग के कार्यालय अलग- अलग जगहों पर होने के कारण लोगों को खासी परेशानी होती थी, इसे देखते हुए करीब 22 साल पहले, पूर्व महापौर सुश्रीसरोज पांडेय के कार्यकाल में राज्य परिवहन विभाग के पुराने डिपो कार्यालय को किराए पर लिया गया और तब से लेकर अब तक निगम कार्यालय इसी भवन में चल रहा है। पर यहां भी निगम का सभी कार्यालय नहीं है, नए भवन को लेकर चल रही कवायदें मंजिल तक पहुंचने वाली हैं। नगर निगम के नए कार्यालय भवन का रास्ता लगभग साफ हो गया है, जिस बस डिपो स्थल पर अभी कार्यालय चल रहा है उसके ठीक बगल में पीएमजीएसवाय कार्यालय की जमीन पर 23 करोड़ की लागत से नया 3 मंजिला भवन बनाए जाने का प्रस्ताव है, जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, और शासन ने नगर निगम के प्रस्ताव को हरी झंडी भी दे दी है, इसके साथ ही निर्माण कार्य के लिए पहले चरण में 18 करोड़ रुपए की तकनीकी स्वीकृति भी दे दी गई है, नगर निगम के प्रस्तावित नए भवन में 3 लिफ्ट सहित कार्यालय के लिए जरूरी सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे होगी।