एक युवती ने हिंदू समाज के विरोध में डाला पोस्ट, युवती के खिलाफ हुआ मामला दर्ज।

एक समुदाय विशेष के युवती के खिलाफ हिंदू समाज के विरोध में डाले गए पोस्ट पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन
तहलका न्यूज दुर्ग// विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला दुर्ग द्वारा आज कोतवाली थाना क्षेत्र में एक समुदाय विशेष के युवती के खिलाफ हिंदू समाज के विरोध में डाले गए एक इंस्टाग्राम पोस्ट के खिलाफ कोतवाली थाने में अपराध दर्ज करवाया।
उक्त पोस्ट में युवती ने बाबरी मस्जिद के साथ में अपना धमकी भरा स्टोरी डालकर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश कर रही थी
जिसकी जानकारी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल को होते ही सभी बजरंगियों ने कोतवाली थाना पहुंचकर युवती के खिलाफ अपराध दर्ज करवाया गया।
इस पूरे घटनाक्रम में बजरंग दल विभाग के संयोजक शैलेंद्र सोनी एवं रामलोचन (राकेश) तिवारी, जिला दुर्ग, बबलू सिंह, विमलेश तिवारी, बलदाऊ साहू, सौरभ देवांगन, पिंटू जाल खेमलाल सेन, जीवेश उपाध्याय, आदित्य सिंह, पुष्पराज सिंह, रोहित सिंह, नितेश सिंहा, किशन साहू, गोविंद कशेर, मनीष ताम्रकार, मयंक शर्मा, आदि बजरंगी सहित स्थानीय नागरिक थाने में उपस्थित थे।