कवर्धा

शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला के दो छात्राओं का चयन विश्वविद्यालय एवं राज्य स्तरीय

कवर्धा, बोड़ला।। शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला के दो छात्राओं का चयन विश्वविद्यालय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का लिए हुआ है। बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा अनिता खुसरो का चयन विश्वविद्यालय स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए हुआ है जबकि बी. कॉम. अंतिम वर्ष की छात्रा मनीषा धुर्वे का चयन राज्य स्तरीय एथलेटिक के लिए हुआ है। हॉकी में अनिता का चयन पहले राज्य स्तरीय कैंप दुर्ग, 14 से 18 जनवरी के लिए हुआ। उसके बाद 21 जनवरी से 24 जनवरी तक विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता के लिए भुवनेश्वर, उड़ीसा में शामिल हुई। अनिता का उत्कृष्ट प्रदर्शन महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। बोड़ला ब्लॉक के ग्रामीण अंचल से पहली बार किसी खिलाड़ी छात्रा का चयन विश्वविद्यालय स्तर पर हुआ है। इसी तरह बी.कॉम. फाइनल की छात्रा मनीषा धुर्वे का भी एथलेटिक्स (दौड़) में राज्य स्तरीय खेल के लिए चयन होना महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणादायक है। उक्त दोनों छात्राओं ने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक बोड़ला कॉलेज का नाम रोशन किया है जिससे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं व प्राध्यापक गण में हर्ष व्याप्त है । खेल प्रभारी के अनुसार इस चयन का कारण योजनाबद्ध रूप से खेल तथा अन्य गतिविधियों का संचालन करना रहा है। आगामी समय में बोड़ला महाविद्यालय से और भी उत्कृष्ट प्रतिभागी निकले इसके लिए योजनानुसार कार्य जारी है, जो राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों का प्रतिनिधित्व करेंगे। छात्राओं के इस उपलब्धि पर प्राचार्य आर. के. पाठक, आईक्यूएसी प्रभारी उमेश पाठक, खेलकूद प्रभारी आर. के. गौतम, वरिष्ठ प्राध्यापक सनत कुमार देवांगन, योगेश ध्रुव सहित सभी शिक्षक एवं स्टाफ ने बधाइयां प्रेषित की हैं।

Related Articles

Back to top button