अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

पुलिस की सजगता के चलते डकैतों की मंसूबे पर फिरा पानी, डकैती डालने से पहले पहुंची पुलिस

03 आरोपी गिरफ्तार एवं 02 की तलाश जारी

तहलका न्यूज दुर्ग// पुलिस द्वारा लगातार अपराधों पर लगाम कसते हुये अपराध के प्रत्येक क्षेत्र में जिसके अंतर्गत चोरी, लूट, डकैती, जुआ, सट्टा, शराब तथा प्रतिबंधित नशीली दवाईयों के खिलाफ मुहिम चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत दुर्ग पुलिस को लगातार सफलताएं मिल रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 24 एवं 25.01.24 के दरमियानी रात थाना अंडा क्षेत्रांतर्गत स्थित जिला सहकारी मर्यादित बैंक अटल चौक अंडा में डकैतों के बड़े मंसूबे पर पानी फिर गया। जनता के लिए शासन द्वारा आबंटन हेतु बैंक में रखे रकम पर 05 डकैतों ने डकैती की नियत से बैंक के खिड़की को काटकर अंदर प्रवेश किया इसी दौरान रात्रि गस्त पर निकली अंडा पुलिस एवं ग्रामीणों की सतर्कता के चलते डकैतों ने बैंक में रखे रकम को हासिल करने से पहले ही कुछ समान लेकर भाग गये। डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिले के पुलिस को अलर्ट करते हुये चारों दिशाओं में नाकाबंदी लगाकर आरोपियों को हर हाल में पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस द्वारा तत्काल एक्शन में आकर 03 आरोपियों को अलग-अलग स्थान से संदेह के आधार पर पकड़कर पूछताछ किया गया। जिनके द्वारा जुर्म कबूल करने तथा अपराध में संलिप्त होना पाये जाने से बैंक की डकैती हेतु उपयोग में लाये 02 मोटर सायकल पल्सर एवं बैंक के डकैती में लेकर गये कम्प्यूटर मॉनिटर तथा नगदी रकम 4700/- रूपये को बरामद किया गया है। आरोपियों द्वारा बताया कि घटना में शामिल सभी आरोपी जिला रायपुर छत्तीसगढ़ के निवासी है व किसी न किसी अपराध में जेल जा चुके है।

छोटे अपराधों के कारण अपने शानों शौकत की आवश्यकता पूरी करने में दिक्कत हो रही थी जिसके कारण सभी ने मिलकर अंडा के बैंक में बड़ी रकम में हाथ मारने का योजना बनाया था इस हेतु आरोपी द्वारा दिन में आकर बैंक की रेंकी की गयी थी। आरोपियों द्वारा बताया गया कि डकैती डालकर आपस में रकम बांटने के इरादे से योजना बनाकर बैंक के खिड़की में लगे लोहे की ग्रिल को कटर से काटकर अंदर प्रवेश किये थे बैंक लाकर तक पहुंचने से पहले ही रात्रि गस्त में लगी पुलिस के आ जाने के कारण हमें बैंक से भागना पड़ा, घटना में गिरफ्तार आरोपी साहिल राय उर्फ राहुल पिता विजय उम्र 20 साल एवं अभिषेक राय पिता विजय राय उम्र 24 वर्ष साकिन घनसुली जिला रायपुर एवं शेख अमित कुरैशी पिता समीर उम्र 37 वर्ष पता विधानसभा रोड पचेडा थाना विधानसभा जिला रायपुर का निवासी है अन्य 02 आरोपी धर्मेन्द्र एवं सलमान घटना के उपरांत फरार है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। घटना के उपरांत थाना अंडा में प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 16/2024 धारा 450,402,399,395 भादवि कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

Related Articles

Back to top button