मामूली विवाद को लेकर किये हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तहलका न्यूज दुर्ग// 21 जनवरी 2024 को रात्रि लगभग 08.30 बजे शारदापारा कैम्प 02 निवासी संतोष साव अपने टेन्ट वाली गाडी टाटा-एस को पीछे कर रहा था उसी समय मोहल्ले के दो लडके बाईक से आये और उसकी टाटा एस के पीछे टकरा गये इस बात को लेकर झगडा हुआ और विवाद बढ़ा फिर 05 लडको ने संतोष साव एवं उसके वर्कर गज्जू निर्मलकर से मारपीट किये और उनमें से एक ने संतोष साव के भतीजे शिवम साव उम्र 17 वर्ष को चाकू से पेट में और वर्कर गज्जू निर्मलकर को हाथ में मार दिया। शिवम साव को पेट में गंभीर चोट लगने से तत्काल उसे बीएमशाह अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मृत्यु हो गयी। प्रार्थी शुभम साव की रिपोर्ट पर 05 आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 38/2024 धारा 302, 147, 148 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया। थाना छावनी पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना घटित करने वाले आरोपियो अंकेश चैहान उर्फ बाबू चंद्रेश प्रधान उर्फ छोटे, राहुल प्रजापति उर्फ भोला, सुमित चौहान को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी। उपरोक्त आरापीगणो द्वारा अपराध घटित करना कबूल किये। घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू को आरोपी बाबू चंद्रेश प्रधान उर्फ छोटे के निशानदेही पर जप्त किया गया प्रकरण में 4 बालिक व 1 अपचारी बालक को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगणो को माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर पेश किया गया है।
आरोपीगण
1 अंकेश चैहान उर्फ बाबू पिता स्व. सुजीत चैहान उम्र 19 वर्ष पता संतोषीपारा कैम्प 02 भिलाई।
2 च्रदेश प्रधान उर्फ छोटे पिता स्व मोहन प्रधान उम्र 19 वर्ष पता संतोषीपारा कैम्प 02 भिलाई।
3 राहुल कुमार प्रजापति उर्फ भोला पिता विश्वजीत प्रजापति उम्र 21 वर्ष पता संतोषीपारा कैम्प 02 भिलाई
4 सुमित चैहान पिता शंकर चैहान उम्र 19 वर्ष पता संतोषीपारा कैम्प 02 भिलाई।
5 अपचारी बालक