नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही में मिली सफलता पर दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव ने पुलिस विभाग का किया सम्मान

तहलका न्यूज दुर्ग// पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध कार्रवाई में पिछले दिनों बड़ी सफलता मिली, नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने छत्तीसगढ़ में अभी तक की कार्रवाई में यह सबसे बड़ी कार्रवाई थी, जिसकी सफलता पर दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव द्वारा कल इस कार्य में सफल हुई टीम का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग जिला कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर, पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग के साथ नगर पुलिस अधीक्षक मणि शंकर चंद्र मौजूद थे, यह कार्यक्रम विधायक गजेंद्र यादव के साथ-साथ चेंबर ऑफ कॉमर्स, सर्राफा एसोसिएशन, डॉक्टर एसोसिएशन, वकील एसोसिएशन, नव दृष्टि फाउंडेशन, रेड क्रॉस के सभी सदस्य मौजूद रहे। यह बड़ी सफलता दुर्ग एसपी रामगोपाल गर्ग की निर्देशन में मणि शंकर चंद्रा के द्वारा एक अच्छी टीम बनाकर किए गए कार्य पर प्राप्त हुई। दुर्ग विधायक द्वारा इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी पुलिस विभाग के अधिकारियों का सम्मान किया गया।
आपको बता दे की दुर्ग पुलिस के द्वारा राजस्थान के बूंदी से लगभग पौने दो करोड़ रुपए से भी अधिक की प्रतिबंधित दवाई के साथ शातिर अपराधि को पुलिस ने गिरफ्तार किया नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान में यह एक बड़ी कामयाबी है जिसे देखते हुए दुर्ग विधायक के द्वारा ड्रग्स को पकड़ने में शामिल टीम का सम्मान किया गया जिसमें की बड़ी संख्या में दुर्ग शहर के व्यापारी एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए दुर्ग कलेक्टर एवं एसपी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
