अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लगातार यातायात पुलिस एवं थाना द्वारा स्कूलों में छात्र छात्राओं को किया जा रहा जागरूक

तहलका न्यूज दुर्ग// सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा व स्वस्थ शरीर रखे स्वस्थ मन, स्वस्थ मन रखे सुरक्षित जन के उद्देश्य को सार्थक करने के लिए यातायात जागरूकता अभियान के चतुर्थ दिवस यातायात के द्वारा शास० उच्च० मा० वि० रूद्री, थाना मेचका के शा०उच्च मा० वि० तुमड़ी बहार, थाना सिहावा के उच्च० मा० वि० सिहावा, थाना भखारा के उच्च० मा०वि० गातापार, मगरलोड के शास० उच्च० मा० वि० मगरलोड एवं चौकी बिरेझर से शास.माध्य. स्कूल चटौद में पहुंचकर कुल 1030 स्कूली छात्र-छात्राओं में यातायात शिक्षा के माध्यम से सड़क सुरक्षा के संबंध में बताते हुए कहा गया कि मार्ग में सुरक्षित चलने के लिए यातायात नियमों का पालन हमेशा करना है।

बिना ड्रायविंग लायसेंस के वाहन नही चलाना है, मार्ग में झुंड में नही चलना है, मार्ग में हमेशा दॉये बॉये देखकर मार्ग पार करना है, मार्ग के हमेशा बॉये ओर किनारे में चलना है, बड़ी वाहनों को उचित स्थान मिलने पर ही ओव्हरटेक करना है, ओव्हरटेक करते समय हॉर्न का इस्तेमाल करना है, एवं वाहनों में निर्धारित किये गये व्यक्तियों के अलावा अधिक सवारी नही बैठना है, इन नियमों का पालन करने से, मार्ग पर दुर्घटना होने से बची जा सकती है।

वाहन चालकों और विद्यार्थियों को रात्रि के समय दुर्घटना से बचाने हेतु स्कूली छात्र-छात्राओं के सायकल आवागमन करने वाले वाहन, ट्रक, बस, हाईवा, कार के पीछे रेडियम रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया, साथ ही मार्ग किनारे पेड़ों में भी रेडिएम टेप लगाया गया।

यातायात नियमों का अलख जगाने यातायात रथ पर्यटन स्थल गंगरेल में पहुंचकर पर्यटन स्थल घुमने आने वाले पर्यटकों को रथ एवं पाम्प्लेट के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार कर, यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।
शहर के घड़ी चौक से आमापारा मोंड़ तक पैदल पेट्रोलिंग कर रोड किनारे अव्यवस्थित यातायात को व्यवस्थित किया गया।

कार्यक्रम में सउनि.बोधन ध्रुव, रामकृष्ण साहू, सुरेश नेताम, प्र.आर. उत्तम साहू, जितेन्द्र कृदत्त, भेनूराम वर्मा, आर. गणपत डिंडोलकर, अन्य यातायात स्टॉफ थाना मेचका स्टॉफ, थाना मगरलोड स्टॉफ, थाना भखारा स्टॉफ, थाना सिहावा स्टॉफ, चौकी बिरेझर स्टॉफ एवं स्कूलों के प्राचार्य व शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button