अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

बिलासपुर जीआरपी एंटी क्राइम टीम ने की बड़ी कार्यवाही, लाखों के मादक पदार्थ के साथ 2 युवक हुए गिरफ्तार!

रायपुर के होटलो और पब बार में सप्लाई करने आये दो युवक ब्राउन सुगर और गाँजे के साथ पकड़ाए

तहलका न्यूज दुर्ग// पुलिस महानिर्देशक महोदय के आदेश पालन में एस आर पी रेल रायपुर महोदय के निर्देश से मुखबिर कि सूचना प्राप्त होने पर उप.पु.अधि. महोदय के मार्गदर्शन पर जी आर पी एंटी क्राइम टीम बिलासपुर द्वारा दिनांक 17/01/2024 को रायपुर रेलवे स्टेशन वीआईपी गेट 2 सुलभसौचालाय के पास बैठा 2 व्यक्ति, राकेश दलाई पिता-सुरेंद्र दलाई उम्र 21 वर्ष, पता-डायमंड नगर सूरत गुजरात के पास 6 क़िलो 340 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा व 46.40 मिली ग्राम ब्राउन सुगर एक और व्यक्ति नाम सुनील कुमार पिता गवैय परिड़ा उम्र 20 वर्ष के पास 12 किलो 680 ग्राम गाँजा व 46.40 मिली ग्राम ब्राउन सुगर अवैध रूप से उड़ीसा से रायपुर के होटलों पब में सप्लाई करने आया था, जिसे जीआरपी एंटी क्राइम टिम और जीआरपी थाना रायपुर प्रभारी हमराह स्टाफ़ के साथ घेराबंदी कर पकड़ा गया।

दोनों आरोपी के पास लगभग 10,99,400/रू की मादक पदार्थ पाया गया जिसे जी.आर.पी.थाना रायपुर के अप.क्र.08/24,09/24 धारा 20(B) ,21 (B) NDPS ACT के तहत कार्यवाही कर मान.न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्यवाही में विशेष रूप से योगदान थाना प्रभारी रायपुर स्टाफ़ जी.आर.पी. एंटी क्राइम टीम के आरक्षक, लक्ष्मण गाइन, संतोष राठौर, सौरभ नागवंशी मन्नु प्रजापति का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button