अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

अब श्रमिकों को मिलेगा नि:शुल्क भरपेट खाना, जानिए यह योजना कब से होगी शुरू!

तहलका न्यूज दुर्ग// छत्‍तीसगढ़ के मजदूरों को सीएम विष्णुदेव साय की सरकार ने बड़ी सौगात दी है, सरकार दाल-भात केंद्र (Dal-Bhat Center) फिर से शुरू करेगी। प्रदेश के श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने इसकी जानकारी दी है, उन्‍होंने कहा कि दाल-भात केंद्रों में मजदूरों को नि:शुल्क भरपेट खाना मिलेगा। उम्‍मीद है कि यह योजना एक अप्रैल से शुरू की जा सकती है.

बता दें कि बीजेपी शासन काल में जब रमन सिंह की सरकार थी तभी दाल-भात केंद्र शुरू किया गया था, दाल-भात केंद्रों में पूर्व में मजदूरों को पांच रुपये में भोजन मिलता था। वहीं बघेल सरकार में इसे आर्थिक सहयोग नहीं मिला, जिसके कारण यह केंद्र स्वत: बंद हो गया। अब प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद दाल-भात केंद्र फिर से चलाया जाएगा और मजदूरों को फ्री में भरपेट खाना मिलेगा।

Related Articles

Back to top button