अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

प्रधानमंत्री के आव्हान पर शहर के सभी मंदिरों में की जा रही साफ-सफाई, पूरे शहर में गजब का उत्साह

विधायक, आयुक्त व पार्षद ने झाडू लेकर मंदिरों में की सफाई,

तहलका न्यूज दुर्ग// स्वच्छ तीर्थ के अन्तर्गत नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 17 शक्ति नगर तालाब परिसर की साफ सफाई की गई। शक्ति नगर तालाब एवं शक्ति नगर स्थित शिव मंदिर परिसर में सुबह-सुबह झाडू लेकर विधायक गजेंद्र यादव,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर वार्ड के पार्षद देवनारायण चन्द्राकर ने रहवासियों के साथ मिलकर शिव मंदिर में साफ सफाई की। शक्ति नगर तालाब में सफाई के दौरान कचरा इकट्ठा कर नगर निगम की कचरा गाड़ी में डाला। वही स्थित मंदिर परिसर में कागज के टुकड़े, अनावश्यक पेड़-पौधो की पत्तियाँ, पॉलिथीन आदि फैले हुए थे। जिसकी साफ सफाई कर तालाब व मंदिर परिसर को साफ सुथरा किया गया। विधायक गजेंद्र यादव, आयुक्त लोकेश चन्द्राकर व पार्षद देवनारायण चंद्राकर स्वयं झाडू लेकर सफाई के लिए निकल पड़े।अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम शहर की सभी मंदिरों की इसी प्रकार साफ-सफाई की जावेगी। सफाई अभियान के दौरान विधायक गजेंद्र यादव व आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि मंदिरों को स्वच्छ व साफ सुथरा रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर समस्त मंदिरों व धार्मिक स्थलों में स्वच्छता का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने मौजूद अधिकारियों को धार्मिक स्थलों की निरन्तर साफ सफाई के निर्देश दिये।

Related Articles

Back to top button