अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

ओबीसी महासभा ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन, ओबीसी को मिला 27% आरक्षण।

तहलका न्यूज दुर्ग// पूर्व में पारित आरक्षण संशोधन विधेयक 2022 में हस्ताक्षर करने की मांग को लेकर ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने दुर्ग कलेक्टर से मुलाकात कर महामहिम राज्यपाल और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन।

ओबीसी महासभा के बैनर तले मंगलवार को महासभा के पदाधिकारी और सदस्यों ने दुर्ग कलेक्टोरेट पहुंचकर जिला कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने ओबीसी महासभा के लेटर पेड पर पूर्व में पारित आरक्षण संशोधन विधेयक 2022 में हस्ताक्षर करने की मांग की।

साथ ही उन्होंने देश की संघीय संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार सामाजिक एवं शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े हुए समुदाय को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सहित अन्य पिछड़े वर्ग के रूप में 3 वर्गो में वर्गीकृत किए जाने की जानकारी दी, उन्होंने कहा की सविधान लागू होने के 44 साल बाद माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है।

Related Articles

Back to top button