अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

दुर्ग पुलिस द्वारा साइबर क्राइम के बारे में किया जागरूक व युवाओं को नशे से दूर रहने की दी गई हिदायत।

तहलका न्यूज दुर्ग// उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग रामगोपाल गर्ग के दिशा निर्देश पर दुर्ग जिला में नशा मुक्ति को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा नगर पुलिस अधीक्षक आशीष बँछोर के मार्गदर्शन में छावनी थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र के सुंदर नगर में जन सामान्य की मीटिंग ली गई जिसमें मोहल्ले के महिला पुरूष युवा शामिल हुए जिन्हें नशा व लडाई झगडे से दूर रहने ऑनलाइन /सायबर ठगी से बचने की हिदायत दी गई नशीली वस्तु बेचने वालो की तत्काल खबर देने हेतु कहा गया जिसे लोगो ने सहमति देते अपने मोहल्ले के युवाओं को गलत दिशा में न जाने व युवाओं को ये बात समझाने की बात कही गई। छावनी पुलिस द्वारा लोगो की समस्याओं को भी सुना गया दुर्ग पुलिस का यह जन संपर्क जारी रहेगा।

इस बैठक में थाना छावनी के निरीक्षक सोनल ग्वाला, उप निरीक्षक अजय सिंह व स्टाफ एवं सुंदर नगर के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button