जिलेवार ख़बरें

देर रात घर में घुसकर बदमाशो ने दम्पति को ठोका, पति के सिर पर पत्नी के कनपटी लगी है गोली

जशपुर. जिले में शनिवार देर रात बदमाशों ने पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले शराब के लिए पूछा, फिर दोनों को गोली मार दी। पति के माथे पर और पत्नी की कनपटी पर गोली लगी है। सूचना मिलने पर रविवार सुबह पहुंची पुलिस की कार्यवाही जारी है।

सूचना के मुताबिक, दोकड़ा चौकी क्षेत्र के जयमुंडा नवाटोली गांव निवासी दंपती संदीप पन्ना और उसकी पत्नी द्रोपदी शनिवार की रात करीब 10.30 बजे खाना खा रहे थे। इसी दौरान तीन लोग पैदल ही उनके घर पहुंचे। बताया जा रहा है कि बदमाश घर के अंदर घुसकर देशी शराब की मांग करने लगे। संदीप ने शराब होने से मना किया तो बदमाश उसे पकड़ कर घर से बाहर ले गए और माथे के ऊपर गोली मार दी। गोली लगते ही संदीप जमीन पर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर द्रोपदी बाहर की ओर दौड़ी तो हमलावरों ने उसे भी कनपटी पर गोली मार दी। गोली लगने से पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मौके से 9 मिमी का खाली कारतूस बरामद हुआ है। अभी तक हत्यारों को लेकर पुलिस को कोई जानकारी नहीं है।

पुलिस का कहना है कि जमीन विवाद और अवैध संबंधों के एंगल से भी मामले की जांच कर रहे हैं। इलाके में नाकाबंदी की गई है। बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। अभी वारदात का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। यह भी आशंका है कि हत्यारे आदतन अपराधी या दारूबाज हो सकते हैं। हालांकि पिस्टल कहां से आई यह भी जांच का विषय है। मौके से बरामद हुए खाली कारतूस को भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है

Related Articles

Back to top button