कबीरधाम विशेषकवर्धा

जिले में लगातार अपराध और चोरी की घटना बढ़ रही है पुलिस विभाग नींद में क्यों?

चोर खुलेआम घूम रहे, पुलिस थाना से 100 मीटर दूरी पर चोरी

साईबर सेल की जानकारी होते हुए भी कोई कार्रवाई नहीं क्यों?

कवर्धा।। जिले में लगातार वृद्धि हुई है चोरी अपराध और नशा खोरी की घटना बढ़ रही है नई पीढ़ी नशे में पुरी तरह डूब चुके हैं जिसके कारण क्षेत्र में खुलेआम हरकतें चौक चौराहे पे देखा जा सकता है। पुलिस विभाग द्वारा गस्त किया जा रहा है लेकीन खाना पूर्ति कर अपना टाइम पास कर रही हैं।
आपको बता दें कि दो दिन पूर्व खुलेआम एक महिला के स्कूटी से मोबाईल चोरी कर चोर फरार हो गया जिसकी सूचना साईबर सेल में तुरंत दिया गया, लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाना कितनी दुर्भाग्य की बात है जिले मे साईबर सेल में बैठे अधिकारी सिर्फ दिखावे मात्र के लिए हैं। जिले में ऐसे कई मामले दर्ज हैं जो साईबर सेल से संबंधित है एक और मामला आपको बता दें कि लगभग 1 साल पूर्व तहलका न्यूज ऑफिस कवर्धा जो पुलिस थाना से सौ मीटर दूर में स्तिथ है, मोबाईल फोन की पुरी जानकारी भी दी गई,मोबाईल गुम की रिर्पोट दर्ज कराई गई थी जिसकी cctv camera में चोरी करने वाली महिला स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है जिसकी वीडियो फुटेज विभाग को उपलब्ध कराई गई है, लेकिन साल बीत जाने पर भी चोर खुलेआम घूम रहा है। कुछ दिन पूर्व जिला भाजपा कार्यालय के सामने से मोटर साइकिल जो भाजपा कार्यकर्ता की खुलेआम चोरी हुई, सुने मकान में दिन दहाड़े लाखो की चोरी, पुलिस पेट्रोलिंग सिर्फ दिखावा कर रही है। नशा अपराध करा रही हैं नशा अपराध का जड़ बन गया है ।

कबाड़ी खुलेआम चोरी का समान खरीद रही है, चोरी को बढ़ावा देने में कबाड़ियो अहम भूमिका निभाई जा रही हैं,विभाग की नाकामी कहे या फिर लापरवाही कहे, ऐसे में जिला कहा पर सुरक्षित है?

Related Articles

Back to top button