अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

पीएम विश्वकर्मा योजना में पंजीयन के लिए वार्डों में लग रहा शिविर, बन रहे आयुष्मान कार्ड एवं आधार अपडेशन

तहलका न्यूज दुर्ग// भिलाई निगम क्षेत्र के नागरिकों को पीएम विश्वकर्मा योजना से लाभान्वित करने निगम क्षेत्र में शिविर लगाया जा रहा है। शिविर जोन 1,2,3,4 एवं 5 के विभिन्न वार्डों आयोजित हो रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन किया जा सके। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित शिविर में आम नागरिकों को उनके वार्ड अथवा मोहल्ले में ही प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का आनलाइन पंजीयन, आधार कार्ड अपडेशन एवं आयुष्मान कार्ड बनाने व सुधार करने सुविधा शिविर में प्रदान की जा रही है। शिविर में अब तक पीएम विश्वकर्मा योजना से लाभ लेने 341 लोगों ने शिविर में पंजीयन कराया है वहीं 1034 लोगों ने आधार अपडेशन कराया है, 286 लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनवाया है।
निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 18 प्रकार के पारंपरिक व्यवसाय में कारीगरो और शिल्पकारों की पहचान विश्वकर्मा के रूप में कर उन्हें लाभान्वित किया जाना है। कारीगरों की क्षमता, योग्यता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए कौशल उन्नयन हेतु प्रशिक्षण पश्चात टूलकिट हेतु 15 हजार रूपए प्रदान किया जाना है। पंजीकृत हितग्राही जो प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे उन्हें प्रतिदिन 500रूपए के प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। व्यापार को आगे बढाने रियायती ब्याज दर पर लोक की सुविधा भी प्रदान किया जाएगा।

इन स्थानों पर लगेगा शिविर
17 एवं 18 जनवरी को वार्ड 3 माॅडल टाउन में पंचमुखी गार्डन सांस्कृतिक गार्डन, वार्ड 16 सुपेला बाजार में सामुदायिक भवन दुबे पशु आहार व शिव मंदिर दुर्गा पारा, वार्ड 32 बैकुण्ठधाम सुंदर नगर में युगनिर्माण स्कूल के पास पार्षद कार्यालय, वार्ड 40 शहीद चुम्मन यादव छावनी में मंगल बाजार प्रांगण, वार्ड 59 सेक्टर 5 पूर्व में सड़क 14-15 उद्यान शेड, 19 एवं 20 जनवरी को वार्ड 4 नेहरू नगर में सियान सदन नेहरू नगर, वार्ड 19 राजीव नगर में राम जानकी मंदिर व हनुमान मंदिर शकुंतला विद्यालय राम नगर, वार्ड 33 संतोषी पारा केम्प 2 में गौरव पथ नाले के पास व काली मंदिर विवेकानंद के पास, वार्ड 41 औद्योगिक क्षेत्र छावनी में तिरंगा चौक स्कूल प्रांगण, वार्ड 60 सेक्टर 5 पश्चिम में डोम शेड संत विजय आडिटोरियम, 22 एवं 23 जनवरी को वार्ड 5 कोसानगर में राधा कृष्ण मंदिर व सामुदायिक भवन उपस्वास्थ्य केन्द्र के पास, वार्ड 20 वैशाली नगर में काली मंदिर मोहल्ला जिम व पार्षद कार्यालय, वार्ड 34 वीर शिवाजी वार्ड में पार्षद कार्यालय मिलन चौक, वार्ड 42 गौतम नगर में पोस्ट आफिस ग्राउण्ड, वार्ड 61 सेक्टर 6 पूर्व में एचएससीएल कालोनी व सी मार्केट, 24 एवं 27 जनवरी को वार्ड 6 प्रियदर्शनी परिसर में शीतला मंदिर संजय नगर व बलीराम किनारा स्टोर व्यकेटेश्वर टाकिज के पास सांस्कृतिक भवन, वार्ड 21 कैलाश नगर में पार्षद कार्यालय व सुलभ शौचालय के पास, वार्ड 35 शारदा पारा में पार्षद कार्यालय जनता स्कूल के पास, वार्ड 43 बापू नगर में अम्बेडकर भवन, 62 सेक्टर 6 मध्य में बी मार्केट व सड़क 33-34 के बीच मंच, 29 एवं 30 जनवरी को वार्ड 7 राधिका नगर में सियान सदन राधिका नगर, वार्ड 22 कुरूद में सांस्कृतिक भवन बाजार चैंक व दुर्गा पंडाल प्रगति नगर, वार्ड 36 श्याम नगर में सूर्या नगर सतनाम भवन व अहमद नगर आंगनबाड़ी केन्द्र, वार्ड 44 लक्ष्मीनारायण नगर में जलाराम मंदिर प्रांगण, वार्ड 63 सेक्टर 6 पश्चिम में सड़क 33-34 के बीच मंच व पुलिस लाईन सेक्टर 6 में।


पारंपरिक 18 व्यापार
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना मे पारंपरिक रूप से 18 प्रकार के व्यापार जैसे लकडी का काम करने वाले बढाई, नाव बनाने वाले, अस्त्रकार, लोहार, लोहे का औजार निर्माता, तालासाज, सोनार, कुम्हार, मूर्ति कार, पत्थर के मूर्ति बनाने वाले, चर्मकार, जूते बनाने वाले, राजमिस्त्री, दर्जी, नाई, धोबी, खिलौना बनाने वाले, टोकरी, चटाई, झाडू पैरदान बनाने वाले अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।


आवश्यक दस्तावेज
योजना मे लाभ लेने वाले अपना आधार कार्ड, बैक पासबुक, पासपोर्ट आकार का स्वयं का फोटो के साथ शिविर स्थल पर आनलाइन आवेदन कर सकते है।

Related Articles

Back to top button