कवर्धा

वन विभाग की लापरवाही के चलते जंगल में अवैध कटाई जोरो पर

कवर्धा, बोड़ला // कबीरधाम जिला अंतर्गत बोड़ला वन परिक्षेत्र में बहुमूल्य कीमती पेड़ो की कटाई लगातार हो रही हैं कबीरधाम जिला मैकल पर्वत श्रेणी के नाम से जाना जाता है लेकिन विभाग की कम जोरी व लापरवाही के चलते वन विनास की ओर इशारा कर रही हैं। मामला बोड़ला के चोरभट्टि क्षेत्र में जंगल और बैरक बीड व पालक के जंगलों निरंतर कटाई हो रही है, जहां इमारती साल, सैगोन,बीजा लकड़ी को काटा जा रहा है, वहीं जलाऊ लकड़ी धड़ल्ले से काटी जा रही है, वन विभाग की लापरवाही की वजह से जंगल साफ हो रहा है। बोड़ला के चोरभट्टी जंगल एवं गांव के आस पास पहाड़ी से लकड़ी काटी जा रही है। लेकिन इस दिशा में वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी कोई ध्यान नहीं दे रहे है। जहां पहले घने जंगल हुआ करते थे, अब वहां मैदान नजर आने लगा है। लोग धड़ल्ले से हरे-भरे पेड़ों को काट रहे है।

जिला वन विभाग अधिकारी,डीएफओ चूड़ामणि सिंह

टीम भेजकर जंगल की स्थिति की जानकारी ली जाएगी और जंगल से पेड़ काटने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button