अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

सीजीपीएससी में नौकरी लगाने का झांसा देकर 40 लाख का ठगी कर आरोपी हुआ फरार

तहलका न्यूज दुर्ग// सीजीपीएससी में नौकरी लगाने का झांसा देकर 40 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया हैं, आरोपी ने अपने परिचित को नौकरी लगवाने का झांसा दिया और उससे 40 लाख रुपए ऐंठ लिए, पद्मनाभपुर थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर विवेचना कर रही हैं,

दरअसल अंबिकापुर निवासी आरोपी विकास ठाकुर पहले भिलाई के ग्रीन वैली में रहता था, प्रार्थी ताकेश्वर साहू की उससे दोस्त थी, इसलिए अक्सर उसका घर आना जाना लगा रहता था, आरोपी हमेशा पीएससी में उच्च अधिकारियों से पहचान का हवाला देता रहता था, पहले भी उसने कई बार प्रार्थी तारकेश्वर को सीजीपीएससी का फार्म भरने के लिए कहता था, उसकी बातों में आकर प्रार्थी ने दिसबंर 2022 में सीजीपीएससी का फार्म भरा और परीक्षा भी दिलाई, इसके बाद आरोपी ने उसे परीक्षा पास करने से लेकर इंटरव्यू क्लीयर करने तक 40 लाख रुपए का खर्चा बताया, उसके झांसे में आकर प्रार्थी तारकेश्वर साहू ने अपने रिश्तेदारों और पहचान वालों से यह पूरी रकम जुताई और आरोपी को दें दिया, इसके बाद जब सीजीपीएससी का परिमाण आया तो प्रार्थी का नाम नहीं था, जब उसे ठगी का अहसास हुआ, तब तक आरोपी शहर छोड़कर भाग चुका था प्रार्थी ने पद्मनाथपुर में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपित खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज करता राशि शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button