पैसा डबल करने के नाम पर दुर्ग में आई एक और नई स्कीम, 90 दिन में पैसा होगा दुगुना।

तहलका न्यूज// दुर्ग पोलसाय पारा स्थित यादव छात्रावास में इन दोनों राजस्थान से आई एक संस्था जिसका नाम पे टू पे सोशल एंड पर्यावरण चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम से महिलाओं से 90 दिन में पैसा डबल करने की स्कीम पर पैसा लिया जा रहा है, इस संस्था के कार्यकर्ता का कहना है कि भारत सरकार की योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की योजना से हम प्रेरित होकर यह योजना ला रहे हैं जिसमें कम से कम 550 रुपए जमा करने पर उसे 90 दिनों में 1100 से 1 लाख तक मिल सकती है। यह योजना किसी सरकारी योजना के अंतर्गत नहीं आती यह उनकी एक प्राइवेट संस्था के द्वारा चलाए जा रहा है इस योजना की स्कीम सुनकर काफी महिलाओं ने पैसे जमा करना शुरू कर दिया है यह जांच का विषय होगा कि यह स्कीम कहीं माला मोती स्कीम जिसने दुर्ग शहर में काफी महिलाओं को ठगा कहीं इस तरह की कोई ठगी तो नहीं है। इस मामले में दुर्ग पुलिस अब तक अंधेरे में है। दुर्ग पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में इस एनजीओ के संचालक जो की राजस्थान का है अभी तक पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है साथ ही इसमें एक महिला है जो की बिलासपुर की है, अभी तक पुलिस द्वारा एक ही व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है इस आरोपी का नाम प्रकाश है वह रायपुर का निवासी है, इस घटना में दुर्ग पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है आम नागरिक इस तरह से एक बड़ी ठगी का शिकार होने जा रही थी और पुलिस प्रबंधन को इस बारे में कोई सूचना नहीं थी।



