अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

मारपीट कर फरार आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़ा

मारपीट से हुए हत्या के कारण आरोपी हो गए थे फरार।

तहलका न्यूज// दुर्ग पुलिस ने यू टोपिया अपार्मेंट में हुई हत्या की घटना में शामिल आरोपियों को धरदबोचा वही पदनाभपुर पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी और एक अपचारी को किया गिरफतार

दुर्ग के थाना पुलगांव क्षेत्र में हुई मारपीट की घटना में संतोष कुमार शर्मा (ठाकुर) यूटोपीया साइड कंपनी लेबर आवास पोटियाकला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी जिसके बाद मारपीट करने वाले सभी आरोपी फरार हो गए थे जिस पर पुलगांव थाना टीम की जांच में जुटी और पाया कि घटना स्थल लेबर आवास पोटियाकला में बैठकर खाना खा रहा था तथा अपने साथी मिथुन यादव को किसी काम को लेकर जोर से चिल्ला रहा था उसी के पड़ोस में निवासरत आरोपी दिनेश यादव, ओम नारायण यादव एवं एक अपचारी बालक सभी के बीच गाली गलौज कर हल्ला कर रहे हो कहकर मृतक के साथ हाथ मुक्का लात से मारपीट की घटना को अंजाम दिया जिससे मृतक संतोष शर्मा के बायां पैर एवं सिर में अंदरूनी गभीर चोंट आई जिसे स्थानीय सांई अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मृत्यू हो गई। जिस पर दुर्ग पुलिस ने अपराध कायम कर 24 घंटे के भीतर आरोपियों की पता साजी कर धर दबोचा।

Related Articles

Back to top button