देवांगन समाज द्वारा निकाली गई भव्य कलशयात्रा, बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग
तहलका न्यूज दुर्ग// नारायण सेवा संस्थान नर सेवा नारायण सेवा के तहत नौ दिवसीय संगीतमय श्री शिवमहापुराण कथा ज्ञान यज्ञ 35 पोथी मूलपाठ के आयोजन के अवसर पर दुर्ग के गुजराती धर्मशाला से निकली गई भव्य 2000 महिलाओ की कलश यात्रा।
नौ दिवसीय संगीतमय श्री शिवमहापुराण कथा ज्ञान यज्ञ 35 पोथी मूलपाठ का आयोजन दुर्ग के परमेश्वरी आश्रम, मोहलई रोड, बघेरा में किया जा रहा है जो 15 जनवरी से 23 जनवरी तक चलेगा जिसमे कथा व्यास परम पूजनीय महंत राधेश्याम व्यास जी महाराज धामपुर से पधारे हुए है।
इस अवसर पर आज रविवार को दुर्ग के लुचकी तालाब स्थित गुजराती धर्मशाला से कथा स्थल तक 2000 महिलाओ द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमे देवांगन समाज की महिलाओं द्वारा विशेष परिधान में सजधज कर कलश को ले जाया गया इस दौरान दुर्ग जिला देवांगन समाज की महिलाए डीजे की धुन पर थिरकती नजर आई।
इस अवसर पर दुर्ग जिला देवांगन समाज के लोग शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हुए और कथा स्थल तक जयकारे लगाते नजर आए।