करोड़ों की लग्ज़री कार में पकड़ाया करोड़ों का सोना, 7 किलो से अधिक सोना पुलिस ने किया जप्त
करोड़ों की लग्ज़री कार में कर रहे थे सोने की तस्करी, चेकिंग के दौरान मिला 7 किलो से अधिक सोना
तहलका न्यूज// करोड़ो की लग्जरी कार में सात किलो से अधिक सोने की तस्करी करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बिना कोई वैध दस्तावेज के कार पर सोने का बिस्किट ले जाने की जानकारी पर पुलिस ने कार्यवाही की है।
मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद जिले के सिघोडा थाने की टीम रेहटीखेल चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान रास्ते पर आ रहे लगभग चार करोड़ 77 लाख की गाड़ी के उपर पुलिस को संदेह हुआ। जिसकेे बाद पुलिस ने उस गाड़ी को रोककर जब तलाशी ली तो उसमें से 7 किलो 861 ग्राम सोने का बिस्किट मिला और जब सोने के बारे में गाड़ी में मौजूद लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने पुलिस के पास कोई वैध दस्तावेज नही दिखाये। जिसके बाद पुलिस ने सभी सोने को जब्त कर जांच के लिए डीआरआई को सौंप दिया।