अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
अण्डा थाना क्षेत्रांतर्गत 15 नग देशी शराब के साथ आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार!

तहलका न्यूज दुर्ग// अण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे, एक युवक की जानकारी मुखबीर द्वारा पुलिस को सुचना मिली की राज काम्पलेक्स के पास ग्राम अण्डा में एक सफेद रंग के थैले मे भारी मात्रा में शराब रखकर बेच रहा है, तत्काल थाना प्रभारी आनंद शुक्ला द्वारा टीम गठित कर, आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा। आरोपी ओमप्रकाश सोनी के कब्जे से 15 नग देशी (शराब) पौवा जप्त किया, तथा आरोपी द्वारा विक्रय की राशि प्रत्येक पौवा 120/- रूपये में बेच रहा था,
जिसकी कुल कीमत:–1,350/– बताई गई है!
आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर, आबकारी एक्ट की धारा 34 (1), अपराध क्रमांक 11/2024 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी का नाम:–
ओमप्रकाश सोनी पिता स्व. द्वारिका प्रसाद सोनी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम:– अण्डा, थाना अण्डा, जिला दुर्ग।

