अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

कबाड़ियों की दादागिरी से दहशत में फेरी वालों ने दुर्ग पुलिस से की शिकायत

तहलका न्यूज दुर्ग// मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत फेरी लगाकर कबाडी़ का सामान लेने वाले इन दिनों परेशानी में है। तितुरडीह क्षेत्र में एक कबाडी़ वाले के कुछ लोगों द्वारा दादागिरी एवं मार पीट करने से फेरी करने वाले, कबाड़ी का सामान लेने वाले लोगों में दहशत व्याप्त हो गई है। इसको लेकर कई फेरी वालों ने मोहन नगर थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को लिखित में आवेदन दिया है और न्याय करने की मांग की है। बुधवार को कई फेरी वाले मोहन नगर थाना पहुंचे और लिखित में आवेदन देकर शिकायत की है कि वे कबाडी़ का सामान लेने फेरी लगाते हैं। तितुरडीह मे बांके कबाड़ी वाला है जो अपने कुछ लोगों को भेज कर फेरी वालों के साथ मारपीट करवाता है। शिकायतकर्ताओं का कहना था कि उक्त कबाड़ी वाले के लोग सभी फेरी वालों के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करते हैं। जिससे वे लोग उस क्षेत्र में कबाडी़ का सामान लेने नहीं जा रहे हैं। फेरी करना उन्होंने बंद कर दिया। इससे रोजी-रोटी की समस्या आ गई है और उनके सामने परिवार पालना मुश्किल हो रहा है। इसी संबंध में थाना मोहन नगर में फेरी वालों ने आवेदन प्रस्तुत किया है ।

Related Articles

Back to top button