बालोदअन्य ख़बरेंछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

ट्रांसजेंडर समुदाय के उत्थान के लिए समर्थ उत्कर्ष समिति ने कलेक्ट्रेट में की अपील

समर्थ उत्कर्ष समिति के बैनर तले ट्रांसजेंडर समुदाय के उत्थान को लेकर समिति के पदाधिकारियों ने दुर्ग कलेक्टर से मुलाकात कर बताई अपनी परेशानी

तहलका न्यूज दुर्ग// ट्रांसजेंडर समुदाय के उत्थान को लेकर समर्थ उत्कर्ष समिति के पदाधिकारियों ने सोमवार को जिला कलेक्टोरेट पहुंचकर दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से मुलाकात कर अपनी पीड़ा व्यक्त की, इस दौरान
समर्थ उत्कर्ष समिति की जिलाध्यक्ष डॉ सुचित्रा शर्मा ने बताया की हमारी समिति जिले के ट्रांसजेंडर समुदाय के उत्थान और सशक्तिकरण की दिशा में कार्यरत है। ट्रांसजेंडर समुदाय अपने जन्म और वर्तमान परिस्थितियों में अपनी पहचान हेतु प्रयासरत हैं और संघर्ष शील हैं। आज आर्थिक, चिकित्सकीय, मानसिक, मौखिक, शारीरिक, और सामाजिक समस्याओं के साथ ये लोग आवास की समस्या का सामना भी कर रहे हैं। इस दिशा में हम कुछ संवेदनशील लोग मिलकर उपरोक्त समिति के माध्यम से इनकी परेशानियों के उन्मूलन हेतु पिछले कुछ सालों से प्रयासरत हैं। हमारी समिति ने यह पाया कि ये लोग कुछ समस्याओं का सामना कर रहे हैं जिसको लेकर आज दुर्ग कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।

Related Articles

Back to top button