श्रीलंका से चरण पादुका को लेकर हिंदुत्व जगाते हुए प्रदोष चव्हाणके एवं उनके टीम द्वारा अयोध्या में किया जाएगा भव्य आयोजन
तहलका न्यूज दुर्ग// आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भव्य आयोजन होने जा रहा है जिसके चलते श्रीलंका से श्री रामवन गमन के रास्ते होते हुए चरण पादुका को अयोध्या ले जाने पर दुर्ग शहर के पटेल चौक पर श्रीलंका से श्री रामवन गमन के रास्ते होते हुए अयोध्या जाने वाली यात्रा जिसमे श्रीराम के चरण पादुका को धर्म प्रेमियो के दर्शन के साथ ही अयोध्या ले जाने आज नगर आगमन पर प्रदोष चव्हाणके का भव्य स्वागत फूल माला भगवा गमछा एवं पटाखे के साथ किया गया इस दौरान बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा दुर्ग पहुंची यात्रा का फटाखो और फूलो से स्वागत किया गया। इसके बाद दुर्ग के पटेल चौक स्थित शिव मंदिर के बाहर सभी के बीच श्री हनुमान चालीसा प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर उत्साहित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में काफी प्रसन्नता देखी गई, इस संबंध में यात्रा कर अयोध्या जा रहे
प्रदोष चव्हाणके जी जो श्रीलंका से श्री राम वन गमन के रास्ते होते हुए अयोध्या जाने पर प्रदोष चव्हाण जी हिंदू हक के आवाज के लिए हिंदुओं के लिए हमेशा खडे रहते हैं।
श्री प्रदोष चव्हाणके ने कहा राम राज्य की स्थापना तभी हो जायेगा जब हिंदू एक हो जाएंगे छोटे बड़े के भेद को भूलाकर जात पंत को भुलाकर हिंदुओं को संगठित होना जरूरी है।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विभाग सह संयोजक रामलोचन(राकेश)तिवारी ने कहा 500 वर्षों से हिंदू समाज की लाखों बलिदानों के बाद भगवान श्री राघवेंद्र सरकार की अयोध्या की भूमि पर विशाल मंदिर एवं श्री राघवेंद्र सरकार का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी जा रही है हमारा जीवन धन्य है जो हम सब श्रीराम के विशाल मंदिर को बनते हुए देख रहे है
22 जनवरी को अपने घरों पर दीपावली मनाएं और वह दीपावली ऐसा हो जैसा आज तक दीपावली ना मनाई गई श्री रामराज की स्थापना के लिए हमें संगठित होना बहुत जरूरी है
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर एक भव्य स्वागत किया गया
इस स्वागत के कार्यक्रम पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक सौरभ देवांगन जिला सह संयोजक खेमलाल सेन जिला सह संयोजक पिंटू जाल शहर अध्यक्ष सुनील वैष्णव जी नरसिंह सिंहा, भिलाई नगर सह संयोजक रवि नाग जी टोमन साहू, नितेश सिंहा, बिट्टू सिंहा, यश देवांगन, रोशन गुप्ता, कमलेश मालपुरे, रोहित टांडेकर, आयुष, जीतू साहू, रानू साहू, तुले साहू, सोनू साहू, किशन साहू, अरुण साहू, राज, लक्की, गोविंद यादव, नीलू कश्यप, किशन साहू, राजा चौहान, रोशन गुप्ता, रवि चौड़े, कमल जगने, डिस्को, राकेश देवागन
, हनी शर्मा, करण साहू, तारेन्द्र साहू,
दीपक साहू,आयुष, मनोज, डोमन,एवं सैकड़ो बजरंगी भाइयों के द्वारा श्रीराम जय राम के जय जय कार से राम में हो गया