अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

4.50 किलो गांजा सहित एक आरोपी गिरफ्तार, कर रहा था ग्राहक की तलाश।

तहलका न्यूज दुर्ग// अपने पास गांजा रख कर ग्राहक की तलाश कर रहे आरोपी को मोहन नगर थाना पुलिस ने पकड़ा है। उसके पास से लगभग 4.50 किलो गांजा जब्त किया गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को 2 जनवरी की दोपहर को सूचना मिली कि ग्रीन चौक के पास एक व्यक्ति गांजा लेकर खड़ा हुआ है, और उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी विक्की मुनेश्वर उर्फ बापू निवासी पेट्रोल पंप के पीछे ग्रीन चौक को पकड़ा। उसके पास से गंजा जब्त किया गया है।

इस कार्रवाई में मोहन नगर थाना प्रभारी विजय यादव, प्रधान आरक्षक शाहिद खान, शकील खान, ओमप्रकाश देशमुख, प्रधान आरक्षक जावेद खान, नासिर बख्श, गौर सिंह, कमलेश यादव की अहम भूमिका रही।

उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग ने जब से जिले का प्रभार संभाला है तब से नशे का कारोबार करने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Back to top button