कबीरधाम विशेषकवर्धाकवर्धा की खास ख़बरें

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने वनांचल के ग्राम उसरवाही में खेल गतिविधियों बढ़ावा देने स्टेडियम निर्माण के लिए 15 लाख और अन्य भवन के सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा की…

कवर्धा. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का ग्राम उसरवाही में ग्रामीणों द्वारा ऐतिहासिक स्वागत किया गया। फूल मालाओं और फटाखा फोड़कर स्वागत किया गया। लोक पारम्परिक राउत नाचा के नर्तक दलों द्वारा उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।
जुलूस में साथ उपमुख्यमंत्री शर्मा पैदल मंच तक पहुँचे।

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने उसरवाही में किसानों की तारीफ और माताओ द्वारा बनाये जाने वाला गोभी की सब्जी की तारीफ की। उन्होंने के कहा कि यहां की स्वादिष्ट गोभी की सब्जी की महक और तारीफ रायपुर तक चर्चा हो रही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में पूरे छत्तीसगढ़ में सुशासन सरकार की शुरुआत हो गई है। उन्होंने कहा कि देश के तत्कालिक प्रधामनंत्री एवं भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी ने वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ का नयाकर छत्तीसगढ़ महतारी सम्मान दिया है। आज हम अपने घरों में छत्तीसगढ़ का पता दे रहे है उनके जनक राज्य निर्माता स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी जी कारण ही सम्भव हो सका है। उन्होंने कहा कि हमने ही छत्तीसगढ़ को बनाया है और हम ही छत्तीसगढ़ को सवारने का काम राज्य के मुख्यमंत्री साय जी के नेतृत्व में किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने किसानों की मांग पर खेती-किसानी के लिए सिचाई की उपलब्धता सुनिश्ति करने के लिए हर संभव पूरा करने का भरोसा दिलाया है।

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने युवाओ और ग्रामीणों की मांग पर ग्राम उसरवाही में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 15 लाख स्टेडियम बनाने की स्वीकृति देने की घोषणा की। बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व विधायक  अशोक साहू, जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट, अनिल ठाकुर सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और स्थानीय पंच-सरपंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन महिलाएं, किसान और युवाजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button