अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

बच्ची के गुम होने के चंद घंटों बाद ही, पुलिस ने छानबीन कर माता पिता को किया सुपुर्द।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 4 साल की गुम बच्ची को चंद घंटों में खोज निकाला

तहलका न्यूज दुर्ग// पुलिस के द्वारा कल एक सराहनी कार्य किया जिस तरह से दुर्ग पुलिस द्वारा आम जनता की सुरक्षा के लिए लगातार कार्य किया जा रहे हैं उसमें कल उन्हें एक बड़ी सफलता मिली है। आपको बता दे कि कल 4 वर्षीय बच्ची गुनगुन चौबे पिता अंकित चौबे ग्राम शारदा रात लगभग 8.00 बजे लापता हो गई थी, जिसकी सूचना मोहन नगर थाने में लगभग 8.49 को मिली,, वही मोहन नगर थाना की टीम नवनिर्वाचित विधायक की ड्यूटी में तैनाती थे, परंतु इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा दो टीम बनाकर गुमशुदा बच्ची की खोजबीन की गई जिसमें उन्हें बड़ी सफलता मिली और सूचना मिलने की कुछ समय पश्चात ही बच्ची को खोज कर उसकी माता-पिता के सुपुर्द किया गया, इस बड़ी सफलता में दुर्ग एसपी रामगोपाल गर्ग के निर्देशन पर एएसपी अभिषेक झा, मोहन नगर थाना प्रभारी विजय यादव के द्वारा एक अच्छी टीम बनाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त की गई ।

उपरोक्त सूचना के आधार पर मोहन नगर टीम के प्रा.मनीष अग्निहोत्री, नवीन यादव, क्रांति शर्मा, रितेश अग्निहोत्री, साकिल खान, विश्वजीत टंडन, तारकेश साहू, ओम प्रकाश देशमुख की अहम भूमिका रही ।

Related Articles

Back to top button